बीकानेर में मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतरे, कोई जनहानि नहीं

0
f76b7c36a6f5f1d8feb24104d0d016bc

जयपुर{ गहरी खोज }: बीकानेर मंडल के गजनेर-कोलायत स्टेशनों के बीच बीकानेर से जैसलमेर की ओर जा रही एक मालगाड़ी मंगलवार सुबह करीब सात बजे पटरी से उतर गई। मालगाड़ी के सैंतीस डिब्बे पटरी से उतरे हैं। हादसे में जनहान‍ि होने के कोई समाचार नहीं है। गजनेर-कोलायत स्टेशनों के बीच इंदो का बाला गांव के पास ये हादसा हुआ है। सुबह सात बजे ये मालगाड़ी बीकानेर से जैसलमेर की ओर जा रही थी। इंदा का बाला गांव के ठीक पास ही पटरी से गाड़ी नीचे उतर गई। स्पीड में होने के कारण पटरी के कुछ डिब्बे तो दूर तक जा गिरे।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। डिब्बों को मौके से हटाकर इस मार्ग पर यातायात फिर से शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि कुल 37 डिब्बे पटरी से उतरे हैं, लेकिन किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण गाड़ी संख्या 14704 (लालगढ़-जैसलमेर) एवं गाड़ी संख्या 14703 (जैसलमेर-लालगढ) रेलसेवा मंगलवार को रद्द रहेगी।
इसके अलावा गाडी संख्या 12468 जयपुर-जैसलमेर रेलसेवा 07.10.25 को जयपुर से प्रस्थान करेगी, लेकिन बीकानेर तक ही संचालित होगी अर्थात बीकानेर-जैसलमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 12467 जैसलमेर-जयपुर रेलसेवा 08.10.25 को जैसलमेर के स्थान पर बीकानेर से संचालित होगी अर्थात जैसलमेर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *