अरहान खान ने दिखाई भाई-बहन की बॉन्डिंग,‘क्यूटेस्ट सिब्लिंग्स’

मुंबई{ गहरी खोज }: खान परिवार में इस वक्त खुशी का माहौल है। अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान ने 4 अक्टूबर को अपनी नन्ही परी का दुनिया में स्वागत किया है। बेटी के आगमन के बाद पूरा परिवार उत्साह और प्यार से झूम उठा है। वहीं, इस खुशी के बीच अरबाज और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनका ‘बिग ब्रदर मोड’ पूरी तरह ऑन नजर आ रहा है।
4 अक्टूबर का दिन खान परिवार के लिए बेहद खास रहा। जैसे ही अरबाज और शूरा की बेटी के जन्म की खबर सामने आई, परिवार और फैंस दोनों ही बधाइयों से सोशल मीडिया भरने लगे। सलमान खान से लेकर अर्पिता खान तक, हर कोई अस्पताल पहुंचकर इस खुशी में शामिल हुआ। इसी बीच, अरहान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वो अपने छोटे कजिन्स के साथ मस्ती करते दिखे। इन फोटोज में अरहान बच्चों को गोद में उठाए, उनके साथ खेलते और कैमरे के लिए प्यारे-प्यारे पोज देते नजर आए।
अरहान ने सलमान-अरबाज की बहन अर्पिता की बेटी के साथ तस्वीर शेयर की। अरहान की इन तस्वीरों को देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर प्यार लुटाया। किसी ने उन्हें सबसे प्यारा मामा कहा तो किसी ने परफेक्ट बिग ब्रदर का टैग दे दिया। एक तस्वीर में वो अर्पिता खान की बेटी आयत शर्मा को पीठ पर बिठाकर घुमा रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में बच्चों के साथ बास्केटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं। उनकी इन तस्वीरों पर न सिर्फ फैंस बल्कि परिवार के सदस्यों ने भी रिएक्शन दिया। शूरा खान और मलाइका अरोड़ा, दोनों ने ही अरहान की पोस्ट पर हार्ट इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी।
भले ही अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने साल 2017 में तलाक ले लिया था, लेकिन दोनों अपने बेटे की परवरिश को लेकर हमेशा एकजुट रहे हैं। अरहान का रिश्ता दोनों माता-पिता के साथ बेहद सौहार्दपूर्ण है। वह न केवल अपनी मां मलाइका के करीब हैं, बल्कि अपने पिता अरबाज और अब उनकी नई पत्नी शूरा के साथ भी सहज नजर आते हैं। परिवार की इस नई खुशी में सलमान खान भी पीछे नहीं रहे। वो भी अस्पताल जाकर अपनी भतीजी से मिलने पहुंचे। सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज में सलमान को मुस्कुराते और परिवार के साथ वक्त बिताते हुए देखा गया।