एक किलो अफीम सहित दो तस्कर गिरफ्तार

सिरसा{ गहरी खोज }: स्थानीय पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए सिरसा जिले के नाथूसरी चोपटा क्षेत्र से एक किलो ग्राम अफीम सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। सीआईए प्रभारी सिरसा प्रेम कुमार ने सोमवार को बताया कि पुलिस टीम एएसआई सुमित कुमार के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ व वाहन चेकिंग के दौरान कुताना माइनर भादरा रोड, नाथूसरी क्षेत्र में मौजूद थी। इस दौरान भादरा की ओर से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रोकने का इशारा किया गया तो उन्होंने बाइक मोडऩे की कोशिश की। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों की शिनाख्त बबलू पुत्र पप्पू तथा कुलदीप उर्फ कुलवंत पुत्र जगदीश राम निवासी सिरसा के रूप में हुई है। तलाशी लेने पर उनके बैग से एक किलो 82 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपियों के विरुद्ध थाना नाथूसरी चोपटा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। नाथूसरी चोपटा थाना प्रबंधक राधेशयाम ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और पूछताछ कर अफीम तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी और उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रबंधक ने आमजन से अपील की है कि नशे के विरुद्ध पुलिस को सहयोग दें तथा किसी भी प्रकार की नशा तस्करी या अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।