आरोपितों के अवैध बारात घर पर चला बुलडोजर, मकान भी सील

0
0cb97d9cfe0d2626b11b12ec17e5416a

बरेली{ गहरी खोज }: बरेली में ‘आई लव मुहम्मद’ का नाम लेकर बवाल करने वालाें पर जिला प्रशासन की कठोर कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में शनिवार काे मास्टर माइंड माैलाना ताैकीर रजा के करीबी डॉ. नफीस के अवैध तरीके से बढ़ाए गए बारात घर पर बुलडोजर चला। इस दाैरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
जिला प्रशासन (बरेली) ने बताया कि 26 सितंबर बिना अनुमित जुलूस निकालने और फिर पुलिस पर हमला व पथराव करने के मामले में अब तक 83 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें मुख्य आरोपित मौलाना तौकीर रजा और उसके कई करीबी लोग भी शामिल हैं। इन्हीं मे से एक डा. नफीस भी है जिसने 26 सितंबर के लोगों को उकसाने में अहम भूमिका निभाई थी। जिला प्रशासन ने उपद्रवियों के खिलाफ कानून कार्रवाई करने के साथ साथ ऐसे लोगों की अवैध संपत्तियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में शनिवार दोपहर बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) और नगर निगम की संयुक्त टीम ने डॉ. नफीस के जखीरा स्थित मैरिज हॉल ‘रजा पैलेस’ पर बुलडोजर चलाया। बीडीए के अनुसार इस मैरिज हॉल का विस्तार नियमों को धता बताकर किया गया था।
शनिवार को दोपहर बात करीब तीन बजे बीडीए और नगर निगम की टीम तीन बुलडोजरों के साथ पहुंची और पहले हॉल की बाहरी बाउंड्री को ढहाया। इसके बाद अंदर बने कुछ हिस्सों पर भी कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने निर्माण को अवैध बताते हुए पूरी कार्रवाई को वैध बताया। टीम की कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी पुलिस बल तैनात रहा। उधर, पुराना शहर क्षेत्र के सैलानी में नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। टीम के पहुंचते ही दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। कई दुकानदारों ने खुद ही अपने शटर गिरा लिए। निगम ने करीब 15 दुकानों के आगे बढ़ाए गए हिस्सों को जेसीबी से हटाया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि बरेली में बवाल के आरोपितों और उनके सहयोगियों की अवैध संपत्तियों की सूची तैयार की जा रही है। जो भी अवैध निर्माण या अतिक्रमण पाया जाएगा, उस पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
प्रशासन ने मौलाना तौकीर रजा खां को फंडिंग और शरण देने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शनिवार को प्रशासन और बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की संयुक्त टीम ने मौलाना के करीबी कारोबारी फरहत खां के फाइक एनक्लेव स्थित आलीशान मकान को सील कर दिया। फरहत खां लंबे समय से तौकीर रजा के सहयोगी और पार्टनर है। आरोप है कि उसने बरेली बवाल के दौरान न केवल मौलाना को शरण दी, बल्कि उनके कार्यक्रमों में आर्थिक मदद भी की थी। फरहत के घर बैठकर ही तौकीर रजा ने कई भड़काऊ वीडियो वायरल किए थे। शनिवार सुबह सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री की मौजूदगी में बीडीए और पुलिस की टीम फाइक एनक्लेव पहुंची। बीडीए ने फरहत को मकान खाली करने के लिए गुरुवार तक का समय दिया था। नोटिस की अवधि पूरी होने के बाद जब टीम मौके पर पहुंची तो मकान खाली मिला। इस पर मुख्य गेट का ताला तोड़कर मकान को सील कर दिया गया। कार्रवाई की पूरी वीडियोग्राफी कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *