अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा का किया शुभारंभ

0
b8c56900c75f012af3f8d9b0502bebc3

जगदलपुर{ गहरी खोज }: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर शनिवार काे बस्तर दशहरा के कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद शाह ने ‘महतारी वंदन योजना’ की 20वीं किस्त जारी की और मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया फिर उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद किया। गृहमंत्री शाह ने बस्तर दौरे की शुरुआत मां दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना के साथ की। इसके बाद वे बस्तर दशहरा में मुरिया दरबार रस्म में शामिल हुए। उन्होंने मुरिया दरबार में पारंपरिक प्रतिनिधियों मांझी, चालकी और गायता से भेंट की। इसके बाद लालबाग मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला में अपने संबाेधन से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंच से ‘महतारी वंदन योजना’ की 20वीं किस्त के रूप में 606 करोड़ रुपये से अधिक की राशि राज्य की महिलाओं के खातों में बटन दबाकर ट्रांसफर की। उन्होंने कहा कि यह योजना छत्तीसगढ़ की मातृशक्ति को सशक्त बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है।
इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया, जिसके तहत 250 गांवों को मुख्यालय से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन आसान होगा और विकास की रफ्तार तेज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *