सात साल के मासूम के अपहरण की गुत्थी सुलझी, चार गिरफ्तार

0
960109f67b7267eb3b22e715f73bdeae

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: पश्चिमी जिले के विकासपुरी थाना पुलिस ने सात वर्षीय बच्चे के अपहरण के मामले को सुलझाते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से एक देसी कट्टा और मोबाइल फोन बरामद किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान हरियाणा निवासी मुख्य आरोपित अजय वर्मा (24), अमित (18), सचिन (20) और अजय (20) के रूप में हुई है।
पश्चिमी जिले के पुलिस उपायुक्त शरद भास्कर दराडे ने शुक्रवार काे बताया कि 28 सितंबर को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका 7 साल का बेटा 27 सितंबर को स्कूल से लौटकर घर नहीं आया। महिला ने शक जताया कि उसके पूर्व साथी अजय वर्मा ने बच्चे का अपहरण किया है। महिला पहले अजय के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह चुकी थी। शिकायत मिलते ही विकासपुरी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस उपायुक्त के अनुसार पुलिस ने स्कूल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें दो लोगों को बच्चे को मोटरसाइकिल पर ले जाते देखा गया। जांच में पता चला कि अजय वर्मा अपने दोस्त की मदद से बच्चे को अपहरण कर हांसी भाग गया है। पुलिस काे तकनीकी निगरानी और सोशल मीडिया ट्रैकिंग के जरिए सुराग मिला और हांसी के एक फार्महाउस से बच्चा सकुशल बरामद कर लिया गया। मुख्य आरोपित अजय वर्मा और उसके दो साथी अमित व सचिन मौके से गिरफ्तार किए गए। वहीं दिल्ली से आरोपित अजय (अजय वर्मा का दोस्त) को भी दबोचा गया और उसकी निशानदेही पर एक देसी कट्टा बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक अजय वर्मा महिला से फिर से साथ रहने के लिए दबाव डाल रहा था। जब महिला ने इनकार कर दिया तो उसने बच्चे का अपहरण कर धमकी दी कि अगर वह हांसी लौटकर नहीं आई तो वह बेटे को नहीं छोड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *