दिल्ली के महापौर ने संपत्तिकर निपटान योजना का लाभ उठाने की अपील की

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने शुक्रवार को जनता से संपत्ति कर माफी योजना 2025-26 संपत्तिकर निपटान योजना (सुनियो) का लाभ उठाने की अपील की। इकबाल सिंह ने कहा कि करदाता इस योजना के तहत वित्त वर्ष 2020-21 से पहले के ब्याज और जुर्माने से पूरी तरह मुक्त हो सकते हैं, बशर्ते वे चालू वित्तीय वर्ष (2025-26) और पिछले पांच वर्षों (2020-21 से 2024-25) तक का मूल कर बिना किसी ब्याज और जुर्माने के अदा करें। उन्होंने बताया कि अब तक 1.29 लाख से अधिक करदाता सुनियो योजना का लाभ उठा चुके हैं और 30 सितंबर तक 519 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति कर जमा किया जा चुका है। इनमें से लगभग 66 हजार नए करदाताओं ने पहली बार संपत्ति कर चुकाया है, जिससे लगभग 200 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ है।
महापौर ने बताया कि चालू वर्ष 2025-26 में केवल छह महीनों में ही 11.79 लाख करदाताओं से 2270 करोड़ रुपये का कर संग्रह हुआ है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 9.9 लाख करदाताओं से लगभग 1736 करोड़ रुपये ही एकत्र हुए थे। यह आंकड़े बताते हैं कि संपत्ति कर संग्रह में 30.7 फीसदी की वृद्धि और करदाताओं की संख्या में 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 2132.29 करोड़ रुपये का संपत्ति कर संग्रह हुआ था, जबकि चालू वित्त वर्ष में आधे समय में ही इससे अधिक कर जमा हो चुका है। महापौर ने जनता से अपील करते हुए कहा, “यह सुनहरा अवसर है कि बिना किसी दंड और ब्याज के अपने बकाया संपत्ति कर का निपटारा करें और सुनियो योजना का पूरा लाभ उठाएं।” उल्लेखनीय है कि यह योजना 01 जून से 30 सितंबर तक के लिए लागू थी, लेकिन अब इसे तीन महीने और बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दिया गया है। हालांकि एक अक्टूबर से 31 दिसंबर के बीच भुगतान करने वालों को मूल कर राशि पर दो फीसदी विलंब शुल्क देना होगा।