ट्रेन की चपेट मे आने से एक की मौत

सुलतानपुर{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में शुक्रवार सुबह अयोध्या-वाराणसी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट मे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर मृतक की पहचान शुरू कर दी है। बेलवाई चौकी प्रभारी विनोद पटेल ने बताया कि अखण्डनगर थाना क्षेत्र स्थित अयोध्या-वाराणसी मार्ग के सजमपुर रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर वह स्वयं पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। शव काे कब्जे में लेकर घटनास्थल पर छानबीन की, लेकिन सुराग नहीं मिला। मृतक की पहचान भी नहीं हाे पाई है। पंचनामा भरकर पाेस्टमार्टम के लिए भेजकर शव की शिनाख्त के लिए आसपास के थानाें से सम्पर्क किया गया है।