सीनियर महिला हॉकी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप : फाइनल में रेलवे प्रमोशन बोर्ड का सामना इंडियन ऑयल से

0
dfd4de830795accbde46243d6fe59aec

सेमीफाइनल-1: रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया को 3-1 से हराया
सेमीफाइनल-2: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड – विमेंस ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस को 8-0 से पराजित किया

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम में चल रही 5वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला अंतर-विभागीय राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2025 अब अपने फाइनल मुकाबले के करीब पहुंच गई है। आज खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली है।
पहले सेमीफाइनल में रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया को 3-1 से हराया। रेलवे की ओर से लालरेम्सियामी (7’), नवनीत कौर (39’) और वंदना कटारिया (50’) ने शानदार गोल दागे। वहीं, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के लिए गारलंका वरहालम्मा (53’) ने एकमात्र गोल किया।
दूसरे सेमीफाइनल में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड – विमेंस ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस को 8-0 के बड़े अंतर से पराजित किया। विजेता टीम के लिए राजविंदर कौर (12’, 43’) ने दो गोल दागे, जबकि कप्तान उडिता (40’), मुमताज खान (49’), शर्मिला देवी (52’), ज्योति (56’), सीमा (58’) और सुमन देवी टीएच (60’) ने एक-एक गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित की।
शनिवार सुबह 10 बजे तीसरे स्थान के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस आमने-सामने होंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे फाइनल में रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड खिताब के लिए भिड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *