ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में भी तेजी का रुख

0
1f1dc53c5ae2dc441bde1861359c5952_1112595204

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: ग्लोबल मार्केट से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ बंद होने में सफल हुए थे। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजारों ने मिले-जुले परिणाम के साथ पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया था। वहीं, एशियाई बाजारों में भी आज आमतौर पर मजबूती का रुख बना हुआ है। अमेरिका में शटडाउन के बावजूद पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ कारोबार होता रहा, जिसकी वजह से वॉल स्ट्रीट के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। एस एंड पी 500 इंडेक्स 0.06 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 6,715.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 0.39 प्रतिशत उछलकर 22,844.05 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 116.25 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की मजबूती के साथ 46,634.98 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।
यूरोपीय बाजारों में भी पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ कारोबार होता रहा। हालांकि आखिरी वक्त में हुई बिकवाली के कारण एफटीएसई इंडेक्स में गिरावट आ गई। ये सूचकांक 0.20 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 9,427. 73 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके विपरीत सीएसी इंडेक्स ने 1.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,056.63 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 308.94 अंक यानी 1.26 प्रतिशत की मजबूती के साथ 24,422.56 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर खरीदारी का रुख बना हुआ है। एशिया के 9 बाजारों में से 6 के सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि दो सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। दक्षिण कोरिया के स्टॉक एक्सचेंज में छुट्टी होने की वजह से कोस्पी इंडेक्स में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। गिफ्ट निफ्टी फिलहाल 0.25 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,887.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 230.12 अंक यानी 0.85 प्रतिशत टूट कर 27,057 अंक के स्तर तक गिर गया है।
दूसरी ओर, स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,406.09 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.32 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1,292.38 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। निक्केई इंडेक्स ने आज बड़ी छलांग लगाई है। ये सूचकांक फिलहाल 735.27 अंक यानी 1.64 प्रतिशत उछल कर 45,672 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 272.87 अंक यानी 1.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,651.26 अंक के स्तर पर तक आ गया है। इसके अलावा शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,882.78 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.18 प्रतिशत की मजबूती के साथ 8,085.67 अंक के स्तर पर कारोबार करते हुए नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *