पिता को मिला था अशोक चक्र, अब बेटी रुक्मिणी वसंत चमक रहीं हैं सिनेमा में

मुंबई{ गहरी खोज }: ऋषभ शेट्टी की अदाकारी वाली फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म में ऋषभ शेट्टी ने शानदार अभिनय किया और दर्शकों को इसकी कहानी भी पसंद आ रही है। इस बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत चर्चा में हैं। फिल्म में वह कमाल की लगी हैं। आइए उनके बारे में जानते हैं।
‘कांतारा चैप्टर 1’ की अदाकारा रुक्मिणी वसंत एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ एक डांसर भी हैं। उन्हें भरतनाट्यम आता है। 10 दिसंबर 1996 को जन्मीं रुक्मिणी वसंत ने लंदन में के रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट से डिग्री हासिल की है। उनके पिता आर्मी अफसर थे जो देश के लिए शहीद हो गए।
रुक्मिणी वसंत ने साल 2019 में कन्नड़ भाषा की फिल्म ‘बीरबल’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इसके बाद वह ‘बघीरा’ और ‘मद्रासी’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं। उन्होंने कन्नड़, हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया है। जल्द ही वह अंग्रेजी-कन्नड़ फिल्म ‘टॉक्सिक’ में अभिनय करने वाली हैं। वह जल्द ही तेलुगु फिल्म ‘ड्रैगन’ का भी हिस्सा होंगी।
रुक्मिणी वसंत साल 2023 में तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सप्त सागरदाते एलो’ में काम किया। इस फिल्म में बेहतरीन अदाकारी के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड दिया गया।
रुक्मिणी ने हिंदी फिल्म ‘अपस्टार्ट्स’ में अभिनय किया है। जहां उन्हें साउथ में अच्छी पहचान मिली है, वहीं वह हिंदी में अभी उभरते हुए सितारे के रूप में जानी जाती हैं।
आपको बता दें कि रुक्मिणी वसंत की अदाकारी वाली फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने आज पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म में अभिनय करने के अलावा इसे लिखा है और इसका निर्देशन किया है। फिल्म में ऋषभ शेट्टी, रुक्मणि वसंत के अलावा गुलशन देवैया और जयराम जैसे सितारे भी हैं।