अयोध्या के रामपथ पर दिखा स्वयंसेवकों के पथ संचलन का अनुशासन

अयोध्या{ गहरी खोज }: अयोध्या के रामपथ पर विजयादशमी के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के पथ संचलन में लयबद्धता, एकाग्रता के साथ अनुशासन का भाव दिखा।पंक्तिबद्ध होकर आगे चल रहे घोष की लय के साथ स्वयंसेवक पथ संचलन कर रहे थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम की शुरुआत आरएसएस सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के राष्ट्रीयता से ओतप्रोत बौद्धिक से शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने राष्ट्र सर्वोपरि और पंच परिवर्तन से देश को मजबूत करने और भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए कार्य करने का आहवान किया।
राम कथा पार्क से शुरू हुआ पथ संचलन राष्ट्रवाद समरसता और सामाजिक सद्भाव का संदेश लेकर रामपथ पर चल पड़ा। हजारों स्वयंसेवकों की अनुशासित टोलियों ने भगवा अनुशासन के साथ श्रीराम मंदिर में मुख्य प्रवेश द्वार तक पथ संचलन किया। रामपथ के पैदल पथ पर खड़े लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाते रहे।
देशभक्ति के नारों से रामनगरी अयोध्या गुंजायमान रही। रामपथ पर अयोध्या के संत महंत धर्माचार्य और विभिन्न समाज के मंदिरों के पीठाधीश्वरों और संत महात्माओं की उपस्थिति में पथ संचलन कर रहे स्वयंसेवको पर पुष्पवर्षा की गयी।