तमिलनाडु के करूर में हुई घटना के कारणों का पता लगाएंगे सांसद : रेखा शर्मा

- हेमा मालिनी के नेतृत्व में गए शिष्टमंडल में हरियाणा से राज्य सभा सांसद भी पीड़ितों के परिवारों से घर जाकर करेंगे मुलाकात
चंडीगढ़{ गहरी खोज }: तमिलनाडु के करूर जिले में तमिलागा वेत्री कझागम (टीवीके) नेता और अभिनेता विजय की राजनीतिक रैली के दौरान 27 सितंबर को हुई भगदड़ में 41 लोगों की मौत के कारणों और हालातों की जांच के लिए सांसदों का शिष्टमंडल मंगलवार को तमिलनाडु पहुंच गया। शिष्ट मंडल में शामिल हरियाणा की राज्यसभा की सदस्य रेखा शर्मा की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि यह दल सांसद हेमा मालिनी के नेतृत्व में गया है।
उन्होंने बताया कि इस शिष्टमंडल में हेमा मालिनी, अनुराग ठाकुर, तेजस्वी सूर्य, बृजलाल, श्रीकांत शिंदे, अपराजिता सारंगी, सांसद महेश कुमार शामिल हैं। रेखा शर्मा ने बताया कि सांसदों का यह दल भगदड़ की परिस्थितियों का आकलन और जिम्मेदार लोगों की पहचान करने, पीड़ितों के परिवारों के घर जाकर मुलाकात करके उनके प्रति संवेदना और समर्थन व्यक्त करने जैसे पहलुओं पर काम करेगा। उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर तक यह कार्य किया जाएगा। उसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके दी जाएगी। प्रतिनिधिमंडल के दौरे का उद्देश्य राहत और पुनर्वास प्रयासों को प्रभावी ढंग से लागू करना और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकना है।