आरएसएस को अगले 100 साल तक राष्ट्र निर्माण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए: कर्ण सिंह

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना के शताब्दी वर्ष पूरा होने से पहले बुधवार को इस हिंदुत्वादी संगठन के प्रमुख मोहन भागवत और स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए कहा कि संघ को भारत की प्रगति के लिए अगले 100 वर्षों तक राष्ट्र निर्माण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। वर्ष 1925 में विजयादशमी के दिन केशवराव बलिराम हेडगेवार द्वारा स्थापित आरएसएस अपने 100 वर्ष पूरे करने वाला है।
सिंह ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है। इस अवसर पर, मैं मोहन भागवत जी से लेकर लाखों कार्यकर्ताओं तक, सभी को हार्दिक बधाई देता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे याद है कि 1982 में जब मैंने ‘विराट हिंदू समाज’ की स्थापना की थी, तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हमारी बहुत मदद की थी, जिसके कारण हमने कई महत्वपूर्ण शहरों में हिंदू धर्म और हिंदू समाज की आवश्यकताओं पर प्रकाश डालते हुए बड़ी सभाएं आयोजित की थीं।”
पूर्व केंद्रीय मंत्री का कहना है, ‘‘मैं चाहता हूं कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अगले 100 वर्षों तक राष्ट्र निर्माण, विशेषकर चरित्र निर्माण पर ध्यान केंद्रित करता रहे, क्योंकि चरित्र निर्माण से ही समाज प्रगति कर सकता है।” जम्मू-कश्मीर के पूर्व ‘सद्र-ए-रियासत’ सिंह ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत इसी तरह प्रगति करे ताकि वह दुनिया में एक प्रगतिशील भूमिका निभा सके। आरएसएस के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में देश के विभिन्न हिस्सों में कई कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं।