सट्टेबाजी ऐप कनेक्शन? ईडी के समन पर उर्वशी रौतेला को होना होगा पेश

0
6b2fec52f63761535f7869f7d9f8e419_original

मुंबई{ गहरी खोज }: अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले को लेकर ईडी लगातार सेलेब्रिटीज को तलब कर रही है। इसी क्रम में अब अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक बार फिर ईडी के सामने पेश हुई हैं। अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xbet मामले की जांच में उर्वशी अब ईडी मुख्यालय पहुंची हैं।
उर्वशी कैरिबियाई द्वीप कुराकाओ में पंजीकृत इस प्लेटफॉर्म की भारत में एम्बेसडर हैं। सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने पीएमएलए के प्रावधानों के तहत उनका बयान दर्ज करना शुरू कर दिया है। ईडी ने पिछले कुछ हफ़्तों में इस जांच के तहत युवराज सिंह, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा और शिखर धवन जैसे क्रिकेटरों के अलावा अभिनेता सोनू सूद, मिमी चक्रवर्ती (पूर्व टीएमसी सांसद) और अंकुश हाजरा (बंगाली सिनेमा) से भी पूछताछ की है। कुछ ऑनलाइन प्रभावशाली लोगों से भी पूछताछ की गई है।
सूत्रों ने बताया कि पोर्टल 1xBet से जुड़े मामले की जांच में पाया गया कि इनमें से कुछ हस्तियों ने उन्हें दिए गए विज्ञापन फीस का इस्तेमाल कई तरह की संपत्तियां हासिल करने में किया। ये संपत्तियां पीएमएलए के तहत अपराध की आय के रूप में शामिल हैं।केंद्र सरकार ने हाल ही में कानून लाकर भारत में असली पैसे वाले ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकारी प्रतिबंध से पहले बाजार विश्लेषण फर्मों और जांच एजेंसियों द्वारा किए गए अनुमानों के मुताबिक, ऐसे कई ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के लगभग 22 करोड़ भारतीय यूजर्स हैं। इनमें से आधे नियमित यूजर्स हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *