अक्षय खन्ना के डायलॉग्स और स्टाइल में दिखा बिग बी का जलवा

0
MV5BYWEwY2JlOTEtMDc4OC00ZDhhLTgxZDQtMTE2ODIyMjQ0NmJkXkEyXkFqcGc@._V1_

मुंबई{ गहरी खोज }: तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ फेम निर्देशक प्रशांत वर्मा अपने ‘प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स’ के तहत अगली फिल्म ‘महाकाली’ लेकर आ रहे हैं। आज फिल्म से अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक सामने आया है। अक्षय खन्ना ‘महाकाली’ में असुरों के गुरु शुक्राचार्य के किरदार में नजर आएंगे। सामने आए पहले लुक में अक्षय काफी दमदार अंदाज में दिख रहे हैं। सफेद बड़े बालों और बड़ी दाढ़ी में अक्षय खन्ना को पहचानना मुश्किल हो रहा है। उनकी एक आंख भी सफेद नजर आ रही है। अब अक्षय का ये खतरनाक लुक सामने आने के बाद फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
अधिकांश यूजर अक्षय के इस लुक की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। एक यूजर को अक्षय खन्ना का लुक देखकर ‘कल्कि 2898 एडी’ के अमिताभ बच्चन याद आ गए। जहां बिग बी ने अश्वत्थामा का किरदार निभाया था। एक यूजर ने अक्षय के लुक पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘अमिताभ बच्चन 40% डाउनलोड’। जबकि कई अन्य यूजर्स ने भी अक्षय के लुक की तुलना अमिताभ बच्चन के लुक से की है।
कई लोगों ने अक्षय खन्ना के इस लुक की तारीफ भी की है। एक यूजर ने लिखा, ‘औरंगजेब, एजेंट और अब शुक्राचार्य। एक साल में एक ही आदमी के तीन अलग-अलग लुक। अक्षय खन्ना बहरूपिया हैं।’ जबकि कुछ एक अन्य यूजर्स ने अक्षय के लुक की तारीफ करते हुए इसे शानदार बताया है। एक प्रशंसक का कहना है कि अक्षय लगातार अच्छे किरदार निभा रहे हैं। ये अक्षय खन्ना का जमाना है।
अक्षय के ‘छावा’, ‘धुरंधर’ और इससे भी पहले ‘दृष्यम 2’ के किरदारों को याद करते हुए अब ‘शुक्राचार्य’ के किरदार में अक्षय को देखकर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। यूजर ने कहा कि अक्षय वाकई अपने अभिनय से पागल कर रहे हैं। एक यूजर ने अक्षय को पुराना टैलेंट बताया और उनकी तारीफ की। एक चाहने वाले ने कहा कि अक्षय हमेशा अवॉर्ड विनिंग परफॉर्मेंस देते हैं, लोगों का दिल जीतते हैं फिर गायब हो जाते हैं। उसके बाद फिर एक दमदार किरदार के साथ वापसी करते हैं।
प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरुआत पिछले साल तेजा सज्जा की सुपरहीरो फिल्म ‘हनुमान’ के साथ हुई थी, जो भगवान हनुमान की कहानियों से प्रेरित थी। अब इस यूनिवर्स के तहत एक और फिल्म ‘जय हनुमान’ भी घोषित हो चुकी है। इसमें ऋषभ शेट्टी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। अब काली देवी पर आधारित ‘महाकाली’ इस फ्रैंचाइजी की तीसरी सुपरहीरो फिल्म है। इस ब्रह्मांड में ‘अधीरा’ भी शामिल है, जिसमें दसारी कल्याण भगवान इंद्र से प्रेरित एक पात्र के रूप में नजर आने हैं। वहीं मोक्षज्ञ तेजा अभिनीत एक अभी तक अनटाइटल फिल्म भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *