पटना में दुर्गोत्सव की धूम, पंडालों में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

0
72f8915924857d9cde4ad84e8d918435

पटना{ गहरी खोज }: राजधानी पटना में दुर्गापूजा के अवसर पर आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। मां दुर्गा की भव्य प्रतिमाओं और कलात्मक पंडालों को देखने के लिए भक्तों की भीड़ दिन-रात उमड़ रही है।
शहर के कोने-कोने में सजाए गए पंडाल न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बने हैं, बल्कि अपनी भव्यता और साज-सज्जा से लोगों को आकर्षित भी कर रहे हैं। इस वर्ष पटना में पूजा समितियों ने खास थीम पर आधारित पंडाल तैयार किए हैं। डाक बंगला चौराहा, पटना सिटी, कंकड़बाग, राजेन्द्रनगर, बोरिंग रोड, कदमकुआं, अगमकुआं, पटेल नगर, आशियाना नगर और दीघा क्षेत्र के प्रमुख पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है।
इन पंडालों को विभिन्न मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है, जिसमें नक्काशी और रंग-बिरंगी रोशनियों का विशेष आकर्षण है। इसके साथ ही कई पूजा समिति के द्वारा पंडाल को पर्यावरण संरक्षण पर आधारित बनाया गया है। यहां प्लास्टिक का बिल्कुल प्रयोग नहीं किया गया है, बल्कि पूरे पंडाल को बांस, कपड़े और प्राकृतिक सामग्री से सजाया गया है। पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाएं भी विशेष आकर्षण का केंद्र हैं। हर प्रतिमा की भव्यता और कलात्मकता भक्तों को मंत्रमुग्ध कर रही है। जिसमें शिल्पकला और रंगों का अद्भुत समन्वय देखने को मिल रहा है।
भीड़ को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। प्रमुख पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पुलिस बल की तैनाती की गई है। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई इलाकों में बैरिकेडिंग और वन-वे रूट लागू किया गया है।
दुर्गापूजा पंडाल केवल धार्मिक स्थल ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र भी बन गए हैं। जगह-जगह भक्ति गीत, नृत्य और रामलीला जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शाम होते ही पंडालों में रोशनी की जगमगाहट और शंख-घंटियों की ध्वनि से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठता है।
पटना के निवासी और आसपास के जिलों से आए श्रद्धालु पंडालों की सैर कर आनंदित हो रहे हैं। कई लोग अपने परिवार और बच्चों के साथ अलग-अलग इलाकों में जाकर पंडालों की खूबसूरती का आनंद ले रहे हैं।पटना शहर इन दिनों पूरी तरह भक्ति, आस्था और उल्लास से सराबोर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *