उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने 101 कन्याओं का पूजन कर मनाया दुर्गाष्टमी पर्व

0
43be2a671c5cc1ea7dc5ce745702e418

जयपुर{ गहरी खोज }: दुर्गाष्टमी के पावन अवसर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पूरे विधि-विधान के साथ कन्या पूजन कर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उपमुख्यमंत्री ने कच्ची बस्ती की 101 कन्याओं का पूजन किया और उनके पैर धोए। तिलक लगाकर आरती की और उन्हें अपने हाथों से भोजन कराकर माँ दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
दीया कुमारी ने कहा कि कन्या देवी का ही स्वरूप होती है और नवरात्र के दौरान माँ दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा का यही उद्देश्य होता है कि समाज में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे। उन्होंने कन्याओं से बातचीत कर उनका हालचाल भी जाना और उन्हें उपहार भेंट किए।
उन्होंने कहा कि धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया है, जिसको लेकर बच्चियों में काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है । बच्चिया भी आगे बढ़ने के साथ पढ़ना चाहती है । उन्होंने कहा की समाज में लगातार बदलाव भी आ रहा है। वही उन्होंने कहा की बेटे और बेटियों दोनों को समान अवसर देना चाहिए। इससे हमारी बेटियां आगे बढ़ेगी और आत्मनिर्भर बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *