राष्ट्रपति ने दुर्गा पूजा की दी शुभकामनाएं

0
fa42d4cd3393d82c721c05fb5c15c8b6

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोमवार को दुर्गा पूजा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर, मैं देश और विदेशों में रहने वाले सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा का पावन पर्व हमारी संस्कृति, आस्था और आध्यात्मिक गौरव का प्रतीक है। मां दुर्गा का नौ रूपों में पूजन न केवल आध्यात्मिक शुद्धि का मार्ग है, बल्कि यह हमें सत्य, न्याय और करुणा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। यह पर्व समानता, सहिष्णुता और प्रेम की भावना को बढ़ावा देता है। राष्ट्रपति ने कहा कि इस शुभ अवसर पर हम महिलाओं के सम्मान और समाज में उनके उचित स्थान को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लें। मैं माँ दुर्गा से प्रार्थना करती हूं कि वे सभी को सद्बबुद्धि और साहस प्रदान करें तथा सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि का संचार हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *