खेलकूद से वंचित बच्चे

0
kids

संपादकीय { गहरी खोज }: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के अध्ययन में पाया गया कि खेलकूद से वंचित बच्चे भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में जल्दी हार मान लेते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि खेल केवल शारीरिक गतिविधि नहीं, बल्कि जीवन का पाठ हैं जो बच्चों को असफलता स्वीकारने, टीमवर्क, लगातार सीखने और मानसिक संतुलन बनाए रखने की ताकत देते हैं। अध्ययन में 16 देशों के 6 से 17 वर्ष के 89 हजार बच्चे शामिल किए गए। रोजाना 3 घंटे से ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल करने वाले और खेलकूद से वंचित बच्चों में डिप्रेशन और एंग्जायटी का खतरा दोगुना पाया गया है। 12 से 17 वर्ष के किशोरों में सामाजिक अलगाव की समस्या 41 प्रतिशत अधिक मिली। नियमित खेलों में शामिल बच्चों की तुलना में निष्क्रिय बच्चों का बीएमआई औसतन 2.1 अंक अधिक रहा। खेलों में भाग लेने वाले बच्चों की सामाजिक अनुकूलन क्षमता (सोशल एडेप्टेबिलिटी स्कोर) 37 प्रतिशत बेहतर रही। शोध की प्रमुख लेखिका डॉ. अमांडा थॉमसन कहती हैं, खेल बच्चों को असफलता से निपटना सिखाते हैं। जो बच्चे मैदान से दूर रहते हैं, वे मानसिक रूप से नाजुक हो जाते हैं। असली जिंदगी की जंग में जल्दी हार मान लेते हैं। अध्ययन के अनुसार भारत सहित अधिकांश विकासशील देशों में लाखों स्कूल ऐसे हैं, जहां खेलकूद को शिक्षा का हिस्सा मानने की बजाय पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया है। स्थिति यह है कि न तो वहां खेल का पीरियड तय होता है और न ही बच्चों के पास खेलने के लिए कोई न्यूनतम साधन मौजूद हैं। मैदान होना तो बहुत दूर की बात है, कई स्कूलों में तो बच्चों के पास बुनियादी सुविधाएं जैसे बॉल, नेट या छोटे खेल उपकरण तक उपलब्ध नहीं होते। परिणामस्वरूप अधिकांश बच्चों के जीवन से खेलकूद संबंधी गतिविधियां लगभग गायब हो जाती हैं। यूनेस्को के अनुसार पिछले दो दशकों के दौरान विकासशील और गरीब देशों के स्कूलों में खेलकूद संबंधी गतिविधियां औसतन 40 प्रतिशत तक घट गई हैं। भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति में खेलकूद और कला को शिक्षा का अनिवार्य हिस्सा बनाने पर जोर दिया गया है। नीति का स्पष्ट कहना है कि हर स्कूल को बच्चों के लिए खेल का पीरियड और पर्याप्त मैदान उपलब्ध कराना चाहिए। विशेषज्ञों के अनुसार यह प्रावधान कागज पर न रहकर जमीनी स्तर पर लागू होना चाहिए। खेल का मैदान इंसान को मानसिक व शारीरिक रूप से जीनवरूपी खेल खेलने के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करता है। खेल के मैदान में हार-जीत में अपना संतुलन बनाये रखने वाला खिलाड़ी जीवन में आई कठिनाइयों व खुशियों को भी एक सामान्य घटना के रूप लेकर अपनी भविष्य की यात्रा को लेकर योजना बनाता है। अनुशासन, दृढ़ संकल्प और मेहनत जैसे खेल के मैदान में जीत दर्ज कराने के लिए आवश्यक है, वैसे ही जीवन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए भी आवश्यक है। खेल के मैदान में विकसित हुए उपरोक्त गुण जीवनभर इंसान के सहायक बन उसकी जीवनरूपी यात्रा को सफल बनाते हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अध्ययन ने भी अब उपरोक्त बात पर मोहर लगा दी है। मां-बाप को अपने बच्चों को खेल के मैदान में ले जाने को प्राथमिकता देनी चाहिए। यही से बच्चे को प्रतियोगिता के साथ-साथ सहयोग व सहनशीलता तथा कठिनाइयों का सामना कैसे किया जा सकता है की समझ आती है, जो सफल जीवन के लिए आवश्यक है। मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ्य नागरिक ही मजबूत देश का आधार होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *