मुख्यमंत्री डॉ. यादव का विश्व हृदय दिवस पर आव्हान, कहा- हार्ट हेल्थ का सभी रखें ध्यान

भोपाल{ गहरी खोज }: हर साल दुनियाभर में 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य दिल के रोगों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी प्रदेशवासियों से अपने हृदय को स्वस्थ रखने का आव्हान किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया एक्स के माध्मय से कहा है कि ‘विश्व हृदय दिवस’ पर सभी प्रदेशवासी अपने हृदय की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का संकल्प लें और लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें। मुख्यमंत्री कहा कि अगर हृदय स्वस्थ रहेगा, तभी जीवन में आनंद और परिवार में खुशियों का वास होगा! आवश्यक है कि सभी अपने स्वास्थ्य का सदैव ध्यान रखें।