दोस्तों के साथ झांकी देखने गए युवक की तबीयत बिगड़ने से मौत

राजगढ़{ गहरी खोज }: ब्यावरा शहर में देवी मां की झांकी देखने गए 35 वर्षीय युवक की गांव लौटने के दौरान सुठालिया रोड़ पर अचानक तबीयत बिगड़ गई, बेसुध हालत में दोस्त उसे सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम नेठाठारी थाना सुठालिया निवासी 35 वर्षीय देवपाल पुत्र विक्रमसिंह राजपूत की सुठालिया रोड़ पर ढ़ाबा के समीप अचानक तबीयत बिगड़ गई, गंभीर हालत में दोस्त उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि युवक विवाहित है और उसके दो बच्चे है, जो गांव के रवि पुत्र रामदयाल वर्मा और माखन प्रजापति के साथ बाइक से ब्यावरा नगर में देवी मां की झांकियां देखने पहुंचे थे तभी लौटने के दौरान सुठालिया रोड़ स्थित ढ़ाबा के समीप वह चक्कर और उल्टी आने से वह बेसुध हो गया, जिसकी अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि कुछ साल पहले उसके सीने में दर्द उठा था, लेकिन फिलहाल वह पूरी तरह स्वस्थ था। युवक की मौत किन हालातों के चलते हुई, इसका वास्तविक पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद लग सकेगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।