पटना–नवादा सीधी ट्रेन सेवा का चिर प्रतीक्षित माँग हुई पूरी: विवेक ठाकुर

नवादा{ गहरी खोज }: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवादा से सांसद विवेक ठाकुर ने सोमवार को कहा कि नवरात्रि के पावन अवसर पर पटना जंक्शन से नवादा–पटना पैसेंजर ट्रेन का शुभारम्भ किया गया है। वर्षों से प्रतीक्षित इस सीधी रेल सेवा का शुभारम्भ नवादा, शेखपुरा व बरबीघा के लिए ऐतिहासिक सौगात साबित होगा।
पटना जंक्शन से नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि बिहार आज रेल क्रांति का अनुभव कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार को जिस गौरवपूर्ण मुकाम तक पहुंचाया है, उसके लिए नवादा के साथ पूरा बिहार हृदय से आभार प्रकट करता है।
सांसद ठाकुर ने कहा कि वंदे भारत और अमृत भारत जैसी आधुनिक ट्रेनों के परिचालन से बिहार देश के हर कोने से, विशेषकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से, सीधे जुड़ गया है। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि बरबीघा, जो नवादा लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है, आजादी के बाद पहली बार पटना से सीधी कनेक्टिविटी प्राप्त कर रहा है। दशकों से लंबित इस परियोजना का आज शुभारम्भ होना ऐतिहासिक क्षण है।
विवेक ठाकुर ने कहा इस नई ट्रेन सेवा के शुभारम्भ से क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर है और इसे पूरे नवादा, शेखपुरा और बरबीघा क्षेत्र के लिए विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक है। विवेक ठाकुर ने समस्त नवादा लोकसभा वासियों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार प्रकट किया।