जमीन बंटवारे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पांच गिरफ्तार

0
d6e10309-0643-489e-aa47-626b1e8a3f36_1728794592902

गौतमबुद्ध नगर{ गहरी खोज }: नाेएडा के थाना दादरी क्षेत्र में जमीन बंटवारे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई। इस मामले में पुलिस ने 13 नामजद सहित 53 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और साेमवार काे पांच आरोपिताें को गिरफ्तार किया है।
दादरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि बीती रात रविवार को उप निरीक्षक मोहन सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गस्त करते हुए 28 सितंबर को डाबरा पहुंचे तो उन्हें सूचना मिली कि ग्राम फतेहपुर में मकान के बंटवारे को लेकर तेजवीर के घर पर पप्पू प्रधान मायचा, राजेंद्र प्रधान मायचा, अजय प्रधान रामपुर फतेहपुर और अन्य पंचों की उपस्थिति में दो पक्ष में पंचायत के दाैरान मारपीट हो रही है। उन्होंने मौके पर पहुंचकर देखा ताे दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर लाठी डंडे से वार और जान से मारने की नीयत से गोली चला रहे थे।पुलिस ने जब उन्हें राेका ताे वे मौके से भाग गए। इस मामले में पुलिस ने तेजवीर, रघुवीर, देवेंद्र, हरेंद्र, वीरेंद्र ,अंकित, अतुल, धर्मवीर, धर्मपाल, सुरेंद्र, राखी, निक्की, विकल और 40 अज्ञात समेत 53 लाेगाें के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आज तेजबीर, विकल, रॉकी, सुरेंद्र, विक्की आदि को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से एक अवैध पिस्टल, कारतूस आदि बरामद हुआ है। आराेपिताें के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *