निर्माणाधीन मकान से गिरा सरिया बच्ची के सिर से हुआ आर-पार

0
ntnew-11_23_366064874petrol 1

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: जगतपुरी विस्तार में एक दिल-दहला देने वाला हादसा हुआ। पिता के साथ मंदिर से लौट रही पांच साल की बच्ची के सिर पर तीन मंजिला निर्माणाधीन मकान से सरिया गिरकर आरपार हो गया। सिर से घुसा सरिया मासूम की आंख से निकला तो उसकी आंख भी बाहर आकर लटक गई। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह आंशी अपने पिता के साथ पास के दुर्गा मंदिर गई थी। पूजा के बाद वह मंदिर से बाहर निकले ही थी कि पास में ही बन रही एक निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत से करीब आठ फीट का एक सरिया गिरा और उनके सामने ही बेटी के सिर में घुस गया। हादसे में बच्ची की दाहिनी आंख बाहर आ गई। यह देखकर रितेश के होश उड़ गए। पड़ोसी उनकी मदद को आए किसी तरह उन्होंने खुद ही सरिया सिर से बाहर निकाला और जीटीबी अस्पताल लेकर भागे। मासूम को आईसीयू में भर्ती किया गया है। पुलिस ने परिजनों का बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया है। अब मामले की जांच की जा रही है।
पिता ने सारा नजारा देखा तो उनके हाथ-पांव फूल गए। किसी तरह बेटी को लेकर जीटीबी अस्पताल पहुंचे। मासूम के सिर से सरिया तो निकाल दिया गया, लेकिन अस्पताल में उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने जांच के बाद लापरवाही बरतकर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच कर रही है। इमारत के मालिक व ठेकेदार से पूछताछ कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मासूम के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेने की मांग की है। परिजन उसकी सलामती की दुआएं कर रहे हैं। मूलरूप से फतेहगढ़, फर्रुखाबाद, यूपी की रहने वाली मासूम आंशी अपने परिवार के साथ, जगतपुरी विस्तार में रहती है। इसके परिवार में पिता रितेश कुमार, मां प्रियंका व अन्य सदस्य हैं। रितेश अपने जीजा विनोद के मकान में रहते हैं। इसी साल मासूम का स्कूल में दाखिला करवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *