कांग्रेस ने की भाजपा नेता प्रिंटू महादेव पर कार्रवाई की मांग

0
co67a2hg_rahul-gandhi_625x300_04_August_25

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया कि एक मलयालम टीवी चैनल के डिबेट में भाजपा नेता प्रिंटू महादेव ने राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी दी। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या राहुल गांधी के साथ भी वही साजिश रची जा रही है जैसी महात्मा गांधी और इंदिरा गांधी के साथ हुई थी। सांसद प्रतापगढ़ी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से पूछा कि विपक्ष के नेता की सुरक्षा से इस तरह का खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से महादेवन पर कार्रवाई की मांग की।
प्रतापगढ़ी ने कहा कि पूरा देश इस धमकी पर चुप है जबकि टीवी डिबेट में बैठे भाजपा नेता ने बिना किसी झिझक के यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि गरीबों, पिछड़ों और वंचितों की आवाज को मुखरता से उठाने वाले राहुल गांधी को रास्ते से हटाने की साजिश रची जा रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक्स पोस्ट में लिखा, विपक्षी दल विचारधारा में हारते हैं तो उनके कार्यकर्ता शारीरिक हिंसा का सहारा लेते हैं। पहले गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी और अब भाजपा के नेता, राहुल गांधी को मारने की धमकी दे रहे हैं। यह लाखों गरीबों, हाशिये पर पड़े और कमजोर वर्गों की आवाज को दबाने की एक बड़ी साजिश है।
इससे पहले कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। उन्होंने इसे सोच-समझकर दी गई धमकी कहते हुए इसे राहुल की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया था।
वेणुगोपाल ने कहा कि इस तरह के शब्दों से विपक्षी नेताओं और नागरिकों को मिलने वाले मूलभूत सुरक्षा आश्वासन पर भी सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने सीआरपीएफ को इस खतरे के बारे में कई पत्र लिखे हैं और राहुल की सुरक्षा को लेकर पहले भी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को राहुल के लिए लिखा गया ऐसा ही एक पत्र मीडिया में भी लीक हो गया था। इससे इसके पीछे की मंशा पर सवाल खड़े होते हैं। यह निंदनीय है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता प्रिंटू महादेव ने एक मलयालम टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान कहा कि राहुल गांधी को छाती में गोली मार दी जाएगी। महादेव लद्दाख हिंसा पर एक मलयालम टीवी चैनल में डिबेट का हिस्सा थे। इसी समय उन्होंने ये बात कही। महादेव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के केरल राज्य के अध्यक्ष रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *