मोदी सरकार की नीतियों से भारत का वैश्विक उदय हुआ है : कृष्णपाल गुर्जर

0
b3e557705a703404be300ddeb3a487b2

भाजपा द्वारा प्रबुद्ध जन सम्मेलन एवं वरिष्ठजन सम्मान समारोह आयोजित

फरीदाबाद{ गहरी खोज }: केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने प्रबुद्ध जन सम्मेलन एवं वरिष्ठजन सम्मान समारोह में कहा कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है। 2014 से पहले का कालखंड आपने देखा है देश का क्या हाल था, चारों तरफ भ्रस्टाचार और लूट का बोलबाला था और देश कि वितीय हालत खऱाब थी। मोदी ने राष्ट्र प्रथम कि सोच के साथ कार्य कर देश विकास के पथ पर को आगे बढाने का कार्य किया । उनके नेतृत्व में आज भारत न केवल दुनिया की चौथी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति है, बल्कि वैश्विक स्तर पर अपनी आर्थिक नीतियों और सुधारों के कारण विकसित भारत के लक्ष्य की ओर तेजी से अग्रसर है। गुर्जर सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा फऱीदाबाद द्वारा भाजपा जिला कार्यालय ‘अटल कमल’ में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन एवं वरिष्ठजन सम्मान समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, जिला प्रभारी नरेंद्र वत्स, महापौर प्रवीण जोशी, जिला महामंत्री चौधरी प्रवीण गर्ग, सेवा पखवाडा जिला संयोजक शोभित अरोड़ा, पूर्व जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश रक्षवाल, वजीर सिंह डागर, जिला सह संयोजक मदन पुजारा, प्रभा सोलंकी, खुशबू सिंह, जिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता उपस्थित रहे । केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद के वरिष्ठ समाज सेवियों संजय शर्मा, गौसेवक तिलकराज बैसला, के.जी अग्रवाल का उनके सेवा के कार्यों के लिए सम्मानित किया। गुर्जर ने कहा कि मोदी जी का नेतृत्व आज भारत के लिए एक परिवर्तनकारी युग का प्रतीक बन चुका है। वर्ष 2014 से अब तक का कालखंड विकास, पारदर्शिता, सुशासन और जनकल्याण के नए प्रतिमान स्थापित करने वाला युग रहा है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने गरीब कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। पूर्व शिक्षा मंत्री एवं लोकसभा संयोजक नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉम्र्स सीमा त्रिखा ने अपने संबोधन में कहा कि जीएसटी बचत उत्सव – मोदी जी का जनता के लिए दिवाली का 2.5 लाख करोड़ का तोहफ़ा है, इससे न केवल व्यापार जगत को मजबूती मिलेगी, बल्कि उपभोक्ताओं को भी प्रत्यक्ष लाभ पहुंचेगा । जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि मोदी जी ने पिछले 11 वर्षों में जनहितकारी कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से देश के जन जन को सशक्त करने का कार्य किया है। जीएसटी 2.0 केवल टैक्स सुधार नहीं, बल्कि समावेशी विकास की नींव है। इन सुधारों से भारत आर्थिक तौर पर और अधिक मजबूत होगा । बचत उत्सव से देश के युवा एवं विद्यार्थी, मध्यम वर्ग, गृहणियाँ और किसान लाभान्वित होंगे। स्वदेशी अपनाना केवल एक खरीदारी का निर्णय नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण का एक कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *