मातृशक्ति को न्याय दिलाने से लेकर सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी मिशन शक्ति केंद्र की होगी : डीआईजी

डीआईजी मुनिराज जी ने मुरादाबाद में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत पुलिसकर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक
मुरादाबाद{ गहरी खोज }: महिलाओं की प्रत्येक समस्या अब थानों में स्थापित किए गए मिशन शक्ति केंद्र पर सुनी जाएगी। महिला उपनिरीक्षकों को केंद्र का इंचार्ज बनाकर उस पर 12 से 15 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। जो भी पीड़ित महिला मिशन शक्ति केंद्र पर शिकायत या समस्या लेकर आएगी उसका समाधान करने व उसकी न्याय दिलाने से लेकर सुरक्षा तक की पूरी जिम्मेदारी उसी केंद्र की होगी। अब तक थानों में स्थापित महिला हेल्प डेस्क को भी केंद्र में ही समायाेजित कर दिया गया है। यह बातें रविवार काे मुरादाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक मुनिराज जी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी।
मुरादाबाद जिले में मिशन शक्ति फेज-5.0 में लगी पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस लाइंस स्थित सभागार में डीआइजी मुनिराज जी ने समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हर थाने में मिशन शक्ति केंद्र बना दिया गया। केंद्रों पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की। सभी पुलिसकर्मी काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी काम में तेजी लाने की जरूरत है। सभी स्कूलों और भीड़ वाले स्थानों पर जाकर महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं और हेल्प लाइन नंबरों की जानकारी दे रहे हैं। जिले के सभी थानों में मिशन शक्ति केंद्र स्थापित करा दिए गए हैं। उस पर पुलिसकर्मी बैठकर महिलाओं की संख्या सुन रहे हैं।
डीआइजी ने कहा कि केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मी महिला संबंधी शिकायत आने के बाद तुरंत उस पर कार्रवाई करेंगे। अगर मामला घरेलू हिंसा से जुड़ा है तो काउंसलिंग कराएंगे। अगर किसी महिला के साथ अपराध होता है और उसे आर्थिक मदद की जरूरत है तो उसका केंद्र पर ही फार्म भरकर उसे मदद दिलाने काम भी पुलिस करेगी।