स्मृति ईरानी का साेमवार काे अमेठी दौरा, देवी मंदिरों में करेंगी पूजा-अर्चना

अमेठी{ गहरी खोज }: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी शारदीय नवरात्र पर 29 सितंबर (सोमवार) को अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर आ रही हैं। इस दौरान वह क्षेत्र के शक्ति पीठों व देवी मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना करेंगी। इस बात की जानकारी भारतीय जनता पार्टी अमेठी के जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने रविवार काे दी। भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने बताया कि स्मृति ईरानी दिल्ली से लखनऊ पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से सीधे तिलोई के सिंहपुर स्थित माता अहोरवा भवानी धाम जाएंगी और माता रानी की पूजा-अर्चना करेंगी। इसके बाद वह संग्रामपुर के मां कालिकन धाम मंदिर और फिर गौरीगंज के मां दुर्गन भवानी मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगी। पूजा-अर्चना के उपरांत स्मृति ईरानी गौरीगंज स्थित अपने आवास पर कुछ समय रुकेंगी और उसके बाद लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी। श्री शुक्ला ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।