बुधनी में नर्मदा घाट पर नहाने के दौरान तीन युवक डूबे, एक को बचाया, दो लापता

सीहोर{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के सीहाेर में रविवार सुबह बुधनी के नर्मदा घाट पर नहाने के दौरान तीन युवक गहरे पानी में डूब गए। माैके पर माैजूद लाेगाें ने एक युवक काे बचा लिया, जबकि दाे लापता हाे गए। सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंची और गाेताखाेराें की मदद से युवकाें की तलाश में जुट गई। लगातार बारिश के बावजूद लापता युवकों की खोजबीन जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायसेन जिले दीवानगंज निवासी नीलेश साहू (25 वर्ष), योगेश साहू(25 वर्ष) और तोरण यादव (25 वर्ष) रविवार सुबह तीनों युवक बाइक से दीवानगंज से सलकनपुर मां विजासन देवी के दर्शन करने जा रहे थे। तभी नर्मदा घाट पर स्नान करने के लिए तीनाें रूके थे। नहाने के दाैरान अचानक तीनाें गहरे पानी में चले गए। युवकाें काे डूबता देख स्थानीय लाेगाें ने उन्हें बचाने के लिए नदी में कूदे। लाेगाें ने तोरण यादव काे बचा लिया लेकिन नीलेश साहू और योगेश साहू पानी में लापता हाे गए। लाेगाें ने तुरंत पुलिस काे सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया। लगातार बारिश के बावजूद लापता युवकों की खोजबीन जारी है। बुधनी थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि नीलेश और योगेश की तलाश जारी है। एसडीआरएफ टीम को भी घटना की सूचना दे दी गई है और स्थानीय सहयोग से बचाव अभियान लगातार चलाया जा रहा है।