मुठभेड़ में हत्या के प्रयास का अभियुक्त गुलफाम गिरफ्तार, गोली लगी

फिरोजाबाद{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ पुलिस टीम ने रविवार को हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त गुलफाम को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
अपर पुलिस अधीक्षक देहात अनुज चौधरी ने बताया कि थाना प्रभारी खैरगढ़ राकेश कुमार पुलिस टीम के साथ रविवार सुबह क्षेत्र में गश्त पर थे तभी सूचना मिली कि थाना खैरगढ़ पर दर्ज हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित अभियुक्त गुलफाम इस समय साती हाथवंत रोड पर साखिनी चौराहा के पास है जो कि कही भागने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने साती हाथवंत रोड पर सघन चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका तो उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम की जवाबी कार्यवाही में संदिग्ध व्यक्ति पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान हत्या के प्रयास मामले में वांछित अभियुक्त गुलफाम पुत्र चिराग निवासी रसूलपुर टंकी थाना रसूलपुर के रुप में हुई है।
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त गुलफाम को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है। घायल अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 01 खोखा कारतूस व 01 मिस कारतूस 315 बोर बरामद हुए है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।