अमेठी में पुलिस मुठभेड़, गौतस्कर गिरफ्तार

0
71a15217fd833d9193311620ec152d4a

अमेठी{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के अमेठी में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अमेठी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना रामगंज पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में रविवार को गौतस्करी की फिराक में घूम रहे अभियुक्त अनीस पुत्र मल्लू निवासी बहरौली थाना लम्भुआ, जनपद सुलतानपुर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और गोतस्करी में प्रयुक्त सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट) बरामद हुई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चेकिंग के दौरान अभियुक्त ने भागने का प्रयास किया और पुलिस टीम पर फायरिंग भी की। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में अनीस घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। उसका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि 11/12 सितंबर की रात मवइया मंगरा में अपने साथियों के साथ पिकअप गाड़ी से गोतस्करी की वारदात की थी। अनीस पर पहले से ही हत्या के प्रयास, डकैती, गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर मामले आजमगढ़ और सुलतानपुर जनपदों में दर्ज हैं। इस संबंध में थाना रामगंज पुलिस ने धारा 109 बीएनएस, 3/25/27 आर्म्स एक्ट तथा गोवध निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *