आप ने सोनम वांगचुक मामले में राहुल की चुप्पी पर उठाये सवाल

नयी दिल्ली { गहरी खोज }: आम आदमी पार्टी (आप) ने सोनम वांगचुक मामले में नेता विपक्ष राहुल गांधी की चुप्पी पर उठाये सवाल उठाते हुये कहा कि वह केवल कैमरे के लिए चंद मुद्दों पर भाजपा का विरोध करते हैं।
आप ने एक्स पर श्री गांधी के लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गले लगने वाले एक तस्वीर को साझा करते हुये कहा “देश के प्रख्यात समाजसेवी, वैज्ञानिक सोनम वांगचुक पर देशद्रोह का झूठा मुकदमा डाल कर मोदी की तानाशाही सरकार ने उन्हें जेल में डाल दिया है और देश के ‘तथाकथित नेता विपक्ष’ राहुल गांधी ने चुप्पी साध ली है।”
उन्होंने कहा “भारत-पाकिस्तान मैच कराने के फैसले पर भी राहुल गांधी ने चुप्पी साध ली थी। अब ये जगजाहिर हो चुका है कि राहुल गांधी केवल कैमरे के लिए चंद मुद्दों पर भाजपा का विरोध करते हैं लेकिन जिन मुद्दों पर पूरे देश में भाजपा के ख़िलाफ़ लहर चल रही होती है वहाँ राहुल गांधी गायब हो जाते हैं।”
आप ने कहा “ऑपरेशन सिंदूर में हमारे कितने जहाज गिरे ये पूछने वाले राहुल गांधी सोनम वांगचुक पर आखिर अब चुप क्यों हैं? क्या राहुल गांधी भाजपा के एजेंट हैं?”