FII के वापसी से इन 11 सेक्टर में आएगी तेजी, टैरिफ का नहीं होगा असर; ब्रोकरेज फर्म का दावा

0
FII-Comeback-India

नयी दिल्ली { गहरी खोज } : HSBC ने भारत की शेयर मार्केट पर भरोसा जताते हुए अपने रेटिंग को Neutral से Overweight किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि विदेशी संस्थागत निवेशक यानी FII अब भारत में दोबारा निवेश करने की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। पिछले 12 महीनों में FII ने भारत से निकासी की थी, लेकिन अब घरेलू नीतियों और आकर्षक वैल्यूएशंस के कारण यह वापसी संभव नजर आ रही है। यह कदम भारतीय शेयर मार्केट को मजबूत और स्थिर बनाने में मदद करेगा। इकोनॉमिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, HSBC ने FII निवेश को आकर्षक बनाने के लिए 11 टॉप स्टॉक्स की पहचान की है। इसमें ऑटो, बैंकिंग, आईटी, फार्मा, सीमेंट और कंज्यूमर स्टेपल्स के स्टॉक्स शामिल हैं। ब्रोकरेज का मानना है कि इन सेक्टर्स में मजबूत मांग और नीतिगत समर्थन निवेशकों के लिए फायदेमंद रहेगा। निवेशक इन स्टॉक्स को देखकर लंबी टर्म में प्रॉफिट कमा सकते हैं और बाजार में लिक्विडिटी बढ़ सकती है।
विदेशी निवेशक अब तक कोरिया और ताइवान जैसे बाजारों में निवेश कर रहे थे। डॉलर की नरमी और अमेरिकी इंटरेस्ट में संभावित कटौती भारत की ओर निवेश को बढ़ावा दे सकती है। जानकार मानते हैं कि यह बदलाव भारतीय इक्विटी को ग्लोबल इंवेस्टर के लिए और आकर्षक बनाएगा।
भारत की आर्थिक नीतियां और कैपेक्स-लेड ग्रोथ FII निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल तैयार कर रही हैं। सरकार की निवेश, इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चिरिंग प्रोजेक्ट से निवेशकों का भरोसा बढ़ रहा है। इसके अलावा घरेलू मांग में सुधार और नीतिगत समर्थन शेयर मार्केट को मजबूत बनाएंगे।
हालांकि ट्रंप द्वारा 100 फीसदी टैरिफ की घोषणा से बाजार में गिरावट देखने को मिली, लेकिन जानकारों का मानना है कि लंबी अवधि में इसका असर सीमित रहेगा। भारतीय इक्विटी की मजबूती और निवेशकों का भरोसा बाजार को बैलेंस बनाए रखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *