बिना हेलमेट स्कूटी चला रहे युवकों ने SI को बुरी तरह पीटा, फाड़ी वर्दी

0
f1mv2u4r-320

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: वजीराबाद फ्लाईओवर के पास बिना हेलमेट स्कूटी चला रहे युवकों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी एसआई सूरज पाल सिंह से विवाद के दौरान मारपीट कर उनकी वर्दी फाड़ दी और उन्हें गंभीर चोटें आईं। घायल पुलिसकर्मी को बाड़ा हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया। तिमारपुर थाने की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों सलमान, अकबर हुसैन, मोहम्मद अफसर और इमरान को गिरफ्तार किया। उत्तर-पूर्वी जिला डीसीपी राजा बॉठिया ने बताया कि 24 सितम्बर को एसआई तिमारपुर सर्कल में वीआइपी रूट ड्यूटी पर तैनात थे। बिना हेलमेट स्कूटी सवार दो युवकों को रोकने पर वे भागने लगे, पुलिसकर्मी ने पीछा कर उन्हें पकड़ा। आरोपियों ने धर्म आधारित अभद्र टिप्पणी का झूठा आरोप लगाते हुए एसआई पर हमला किया। बाद में पीछे से कई लोग भी आकर उन्हें पीटने लगे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। जांच में पुलिस को हमलावरों की स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर मिला, जो संगम विहार के अजीम के नाम पर पंजीकृत थी। अजीम ने बताया कि इमरान स्कूटी चला रहा था। 25 सितंबर की शाम पुलिस ने इमरान और उसके साथ बैठे मोहम्मद अफसर को गिरफ्तार किया। मामले में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की धारा 299 बीएनएस भी शामिल की गई है, जबकि अन्य आरोपी अब भी फरार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *