बिग बॉस का मंच बनेगा बॉलीवुड महफ़िल, वरुण-जान्हवी समेत धूम मचाने आ रहे एक्टर्स

0
big2

मुंबई{ गहरी खोज }: बिग बॉस 19 के वीकएंड वार का इंतजार दर्शकों को बड़ी बेसब्री से होता है, क्योंकि इस दिन सभी प्रतियोगियों के रिपोर्ट कार्ड पेश किए जाते हैं। हालांकि, इस बार के वीकएंड वार में आगामी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के स्टारकास्ट वरुण धवन और जान्हवी कपूर धमाल मचाने आ रहे हैं। इसका प्रोमो में जारी कर दिया गया है। चलिए देखते हैं क्या है पूरी खबर।
चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 को शुरू हुए पांच हफ्ते हो चुके हैं। शो में हर हफ्ते वीकएंड वार होता है, जिसमें शो होस्ट आकर प्रतियोगियों को सबक सिखाते हैं। इस हफ्ते के वीकएंड वार में जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में वरुण धवन और जान्हवी कपूर आ रहे हैं। शो का एक प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें शो होस्ट सलमान खान कह रहे हैं, ‘इस बार बिग बॉस में आपके लिए वाइल्ड सरप्राइजेज इंतजार कर रहे हैं।’ फिर दिखता है कि फिल्म के सभी स्टारकास्ट एक-एक करके दिखते हैं।
आज शनिवार से शुरू हो रहे बिग बॉस 19 का ये वीकएंड वार बहुत दिलचस्प होने वाला है। शो में वरुण-जान्हवी के अलावा सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल भी पधार रहे हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये वीकएंड सिर्फ शो के कंटेस्टेंट्स के लिए ही नहीं, बल्कि दर्शकों के लिए भी खास होने वाला है। प्रोमो में दिखता है कि वरुण धवन और सान्या मल्होत्रा रोमांटिक अंदाज में दिखते हैं, जिन्हें देख सभी कंटेस्टेंट शरमा जाते हैं। साथ ही सलमान खान भी अपनी आंखें बंद कर लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *