टी20 एशिया कप में पथुम निसंका का धमाका, शतक जड़कर विराट कोहली के साथ खास क्लब में शामिल

0
406323

दुबई{ गहरी खोज }: श्रीलंका के स्टार युवा बल्लेबाज पथुम निसंका ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ एशिया कप के आखिरी सुपर-4 मुकाबले में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वह टी20 एशिया कप में शतकीय पारी खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बराबरी कर ली।
एशिया कप के टी20 प्रारूप में शतक बनाना बेहद मुश्किल है, 27 वर्षीय निसंका ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 107 रनों की दमदार पारी खेली। उन्होंने 52 गेंदों में अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर और मौजूदा एशिया कप का पहला शतक जड़ा। इस दौरान उन्होंने 184.48 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए सात चौके और छह छक्के जड़े। इसी के साथ श्रीलंका के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह टी20 एशिया कप में शतक लगाने वाले पहले तीसरे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले 2016 में हॉन्गकॉन्ग के बाबर हयात ने फतुल्लाह में ओमान के खिलाफ 122 रन बनाए थे। वहीं, 2022 में दुबई में विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया था।
एशिया कप 2025 का रोमांच उस वक्त चरम पर पहुंच गया, जब सुपर-4 का आखिरी मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच सुपरओवर तक जा पहुंचा। दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 202 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने भी निर्धारित ओवरों में पांच विकेट पर इतने ही रन बनाए और मुकाबला टाई हो गया, जिसके बाद फैसला सुपरओवर से आया।सुपरओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने केवल दो रन बनाए। भारत को जीत के लिए तीन रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर तीन रन पूरे कर टीम को शानदार जीत दिला दी। इस जीत के साथ भारत ने एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली, जहां उसका सामना अब रविवार को पाकिस्तान से होगा। एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *