बिल्डर रहेजा ग्रुप और बिलासपुर के मीनाक्षी सेल्स व सुलतानिया ग्रुप के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी

0
d440fbb02ab530abe73a230595fe3a49

रायपुर { गहरी खोज }: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत बिलासपुर में शुक्रवार ईडी की टीम की कस्टम मिलिंग और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बिलासपुर के मीनाक्षी सेल्स और सुलतानिया ग्रुप के अलग-अलग ठिकानों में छापामार कार्रवाई जारी है। राजधानी रायपुर के बड़े बिल्डरों में शुमार रहेजा ग्रुप के ठिकानों पर भी छापा पड़ा है। ईडी की इस कार्रवाई के पीछे कौन-सी वित्तीय गड़बड़ियां या लेन-देन जांच के दायरे में हैं, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल अधिकारी ग्रुप से जुड़े कारोबारियों से पूछताछ कर रहे हैं और बड़ी संख्या में दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
आज सुबह रायपुर के जवाहर मार्केट स्थित रहेजा ग्रुप के संचालक संजय रहेजा के घर ईडी ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान ईडी अधिकारियों ने घर और दफ्तर से फाइनेंशियल रिकॉर्ड्स, दस्तावेज और अन्य कागजात खंगाले। सूत्रों का कहना है कि यह जांच किसी संदिग्ध लेनदेन या मनी ट्रेल के आधार पर की जा रही है।
इसी तरह से ईडी की टीम आज सुबह बिलासपुर के मीनाक्षी सेल्स और सुलतानिया ग्रुप के अलग- अलग ठिकानों पर भी पहुंची है। इस दौरान 2 गाड़ियों में ईडी के अफसर सुल्तानिया परिवार के क्रांति नगर स्थित घर और ठिकानों पर जांच में जुटी हुई है। ऐसी भी जानकारी मिली है कि सुल्तानिया परिवार के कारोबारी कोयला घोटाले के मुख्य आरोपित सूर्यकांत तिवारी से कनेक्शन हैं। मीनाक्षी सेल्स और सुल्तानिया ग्रुप के अलग- अलग ठिकानों में तलाशी जारी है। इस दौरान कई अहम दस्तावेजों की भी जांच जा रही है। मीनाक्षी सेल्स सुल्तानिया ग्रुप कोयला, सीमेंट, छड़, स्टील, ट्रेडिंग में डील करता है। रायपुर और बिलासपुर में ईडी की कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस की सहायता से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हालांकि अभी तक ईडी ने आधिकारिक रूप से कोई जानकारी साझा नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *