भूगोल एवं संस्कृत विषय के अभ्यर्थी 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकेंगे

0
944b0a2f6616e200b099d7383a9a0cd4

​अजमेर { गहरी खोज }: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए आयोजित प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2024 के अंतर्गत भूगोल और संस्कृत विषयों के लिए पहले जारी की गई विचारित सूची में सम्मिलित ऐसे अभ्यर्थियों , जिन्होंने प्रदत्त अवसरों के उपरांत विस्तृत ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा नहीं किया था, को इस संबंध में अंतिम अवसर दिया गया है। ये अभ्यर्थी 27 सितंबर से 1 अक्टूबर 2025 (रात्रि 11:59 बजे ) तक अपना विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
​इसके साथ ही राजनीति विज्ञान (23 सितंबर 2025 को जारी) की विचारित सूची में सफल अभ्यर्थियों को भी ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र 29 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 (रात्रि 11:59 बजे ) तक भरने होंगे।
आयोग सचिव ने कहा कि अभ्यर्थियों को अपनी एसएसओ आइडी के माध्यम से रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाकर माय रिक्रूटमेंट → डिटेल्ड फॉर्म कम स्क्रुटनी→ एप्लाई नाऊ का चयन कर आवेदन कराना होगा। ​आवेदन पत्र भरने और सबमिट करने के बाद, अभ्यर्थियों को इसकी दो प्रतियां प्रिंट कर अपने पास रखनी होंगी।
दस्तावेज सत्यापन का कार्य संबंधित विभाग, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर, द्वारा किया जाएगा। संबंधित विभाग द्वारा ही उचित माध्यम से अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचित कराने की कार्रवाई संपादित की जाएगी। आयोग द्वारा इस संबंध में पृथक से कोई सूचना नहीं दी जाएगी। निर्धारित तिथि पर दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यर्थियों को अपात्र माना जाएगा और परिणाम में विचारित नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए संबंधित विभाग द्वारा निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर विस्तृत आवेदन पत्र की दो प्रतियों के साथ सभी मूल दस्तावेज और उनकी स्व-सत्यापित प्रतियाँ साथ लाना अनिवार्य होगा। दस्तावेज सत्यापन के बाद, पात्र अभ्यर्थियों की सूची विभाग द्वारा आयोग को भेजी जाएगी, जिसके बाद आयोग चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति के लिए संबंधित विभाग को अभिस्तावित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *