नैनीताल पुलिस का शिकंजा, तीन गिरफ्तार

नैनीताल { गहरी खोज }: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर गैर-जमानती वारंटियों की धरपकड़ अभियान के तहत भीमताल पुलिस ने तीन फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। लंबे समय से न्यायालय से जमानत पाने के बाद गैरहाजिर चल रहे इन वांछितों को पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा है।
नैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार वारंटियों में वर्ष 2021 के मोटर वाहन अधिनियम की धारा 113/194(1) से संबंधि तमामले में वांछित हरीश सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी खड़कोली थाना गंगोलीहाट जनपद पिथौरागढ़, वर्ष 2023 के भारतीय दंड संहिता की धारा 279/427 में वांछित पंकज रावत पुत्र दीवान सिंह रावत निवासी जून स्टेट भरतपुर भीमताल और वर्ष 2020 के एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/20 में वांछित हरीश चन्द्र सुयाल पुत्र टीका राम सुयाल निवासी मंगल पड़ाव हल्द्वानी, वर्तमान पता शक्ति बिहार आईटीआई हल्द्वानी शामिल हैं। तीनों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक नरेंद्र रावत और आरक्षी संजय नेगी व रविशंकर पाठक शामिल रहे हैं। तीनों वारंटियों को अग्रिम कार्यवाही के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।