दिल्ली ने विकास और हरित ऊर्जा की ओर बढ़ाया कदम : रेखा गुप्ता

नई दिल्ली { गहरी खोज }: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के दौरान आज दिल्ली ने विकास और हरित ऊर्जा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाए हैं। उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली की 1000 सरकारी इमारतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की शुरुआत कर मुबारकपुर डबास में 66 केवी ग्रिड सब-स्टेशन की आधारशिला रखी और नरेला को अग्निशमन केंद्र की सौगात दी। इस अवसर पर सांसद योगेंद्र चंदोलिया, मंत्री आशीष सूद, विधायक कुलवंत राणा और राजकरण खत्री मौजूद रहे।
रिठाला में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रिठाला स्थित दिल्ली जल बोर्ड भवन की छत पर स्थापित 25 किलोवॉट का आधुनिक सोलर रूफटॉप हर वर्ष 28,000 से अधिक यूनिट स्वच्छ ऊर्जा उत्पन्न करेगा। आज से दिल्ली की 1000 सरकारी इमारतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि सरकारी इमारतें अब ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर दिल्ली की पहचान बनेंगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि आज यहां से मुबारकपुर डबास में 66 केवी ग्रिड सब-स्टेशन की आधारशिला भी रखी गई है। यह परियोजना कराला सहित आसपास के 16 फीडर क्षेत्रों को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। इसी क्रम में आज नरेला को भी एक अत्याधुनिक अग्निशमन केंद्र की सौगात दी गई, जिसमें आधुनिक उपकरणों और आपदा प्रबंधन की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं के साथ दिल्ली न केवल पुरानी समस्याओं का समाधान कर रही है, बल्कि प्रगति के नए रास्ते भी खोल रही है। जलभराव से मुक्त हुआ मिंटो ब्रिज, सड़कों पर दौड़ती ई-वी बसें और लगातार छोटे हो रहे कूड़े के पहाड़ इसका प्रमाण हैं। उन्होंने कहा कि सालों से गोबर की समस्या पर किसी ने ध्यान दिया। जो नालियों और नालों के माध्यम से बहकर सालों से यमुना नदी को प्रदूषित कर रही। हमारी सरकार ने आते ही इस पर ध्यान दिया और 20 सितंबर को नंगली डेयरी नजफगढ़ में देश के पहले 200 मीट्रिक टन प्रतिदिन गोबर आधारित बायो गैस संयंत्र का उद्घाटन किया।