मोदी ने पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों से किया संवाद

0
2025_9$largeimg25_Sep_2025_234521777

बांसवाड़ा{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर गुरूवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान देशभर के पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों से संवाद किया।
इस दौरान श्री मोदी ने राजस्थान में फलौदी से पप्पू देवी, कोटपूतली से धर्मेंद्र कुमार, प्रतापगढ़ से जगदीश मेघवाल, जोधपुर से रामचन्द्र सिंह, भरतपुर से प्रेम सिंह कुंतल, बांसवाड़ा के अर्थुना से संघर्ष से संवाद किया। इसी तरह महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से जुडे इस योजना के लाभार्थी किसानों से संवाद किया।
इस दौरान लाभार्थियों ने योजना के तहत मिल रहे लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि उनको मिल रही
सौर ऊर्जा से मुफ्त बिजली उनके लिए वरदान साबित हो रही है। फलौदी की पप्पू देवी ने बताया कि उनके खेत में लगे सौर ऊर्जा से न केवल उन्हें बिजली मुफ्त मिल रही है बल्कि अब वह बिजली घर को इसकी सप्लाई भी करती है जिससे उसे लाखों में आमदनी होने लगी है। इसी तरह अन्य किसान ने बताया कि सौर ऊर्जा से उनकी आमदनी में चार गुना तक मुनाफा होने लगा है।
एक किसान ने प्रधानमंत्री का सौर ऊर्जा के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सौर ऊर्जा के लिए हमने केवल जमीन दी थी लेकिन आपने तो सोना पैदा कर दिया। किसान ने कहा कि हम अन्नदाता तो थे ही अब सौर ऊर्जादाता भी बन गये है। भरतपुर जिले के किसान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सूर्य का महत्व समझा जिसका नतीजा है कि किसान को इसका पूरा फायदा मिलने लगा है।
इस दौरान राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केन्द्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं डा प्रेमचंद बैरवा तथा सांसद मदन राठौड़ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *