वाराणसी में स्वास्थ्य विभाग ने अवैध अस्पतालों को कराया बंद

वाराणसी{ गहरी खोज }: वाराणसी में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेवापुरी ब्लॉक में गोराई सारंगपुर मार्ग पर चल रही एक प्राइवेट क्लीनिक को लाइसेंस का नवीनीकरण न होने के कारण सीज कर दिया। वहीं चिरईगांव ब्लॉक में आदित्य पाल क्लीनिक मुड़ली, फ्यूचर हॉस्पिटल बरियासनपुर, स्मार्ट मेडिसिटी चिकित्सालय संदहा और बलुआ रोड पर बिना बोर्ड के चल रहे अस्पताल को बंद कराया। इसी तरह आराजी लाइन ब्लॉक में तहसील मार्ग पर शक्ति डायग्नोसिस, करनाडाड़ी में मैक्स केयर हॉस्पिटल, राजातालाब स्टेशन मार्ग पर मीरा नर्सिंग होम एंड जच्चा-बच्चा केंद्र एवं प्रकाश पैथोलॉजी सेंटर को सीज किया।स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने कहा कि अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों की जांच कर के टीमों ने कार्रवाई की है। स्वास्थ्य टीमों ने स्थानीय पुलिस टीमों की मदद ली। इस दौरान अवैध रूप से चल रहे नौ अस्पतालों एवं सेंटरों पर कार्रवाई हुई है।