स्कुल बैग से भारी मात्रा में गांजा बरामद

जलपाईगुड़ी{ गहरी खोज }: सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर फुलबाड़ी के राधारबाड़ी इलाके से दो स्कूल बैग से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार सुबह एक होटल मालिक ने राधारबाड़ी इलाके में सड़क किनारे खाली जगह में दो स्कूल बैग पड़ा देखा। इसकी सुचना एनजेपी थाने की पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बैग खोला तो दंग रह गई। उन बैगों के अंदर भारी मात्रा में गांजा था। जिसके बाद पुलिस गांजा से भरे बैग को जब्त कर थाने ले आई। एनजेपी थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने ताल उक्त मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।