डेढ़ माह बाद हत्या के आरोपित मोनू गिरफ्तार, सुमित का क्षत-विक्षत कंकाल बरामद

जींद{ गहरी खोज }: हरियाणा के जींद जिले में 15 अगस्त को गायब हुए सुमित की हत्या के डेढ़ माह बाद पुलिस ने मुख्य आरोपित मोनू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की निशानदेही पर समरगोपालपुर के जंगल से सुमित का क्षत-विक्षत कंकाल बरामद हुआ, जिसकी परिजनों ने शिनाख्त की। जुलाना थाना पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) संदीप कुमार ने बताया कि गत 15 अगस्त को करेला गांव निवासी मुकेश ने जुलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका पति सुमित गायब है। जिस पर जुलाना पुलिस ने मामला दर्ज कर सुमित की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस लगातार प्रयासरत थी, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर मामले की जांच सीआईए जुलाना को सौंप दी गई। जांच के दौरान 25 सितंबर को पुलिस ने मोनु निवासी समरगोपालपुर जिला रोहतक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। गहन पूछताछ में आरोपित ने खुलासा किया कि 14 अगस्त को उसने मृतक सुमित की गला घोंट कर हत्या कर दी थी। आरोपित ने बताया कि उसे शक था कि मृतक सुमित और आरोपित मोनू की भाभी के बीच नाजायज संबंध हो सकते हैं। इसी रंजिश के चलते उसने सुमित को पीजीआईएमएस रोहतक से मोटर साइकिल पर अपने गांव समर गोपालपुर लाकर सुनसान जगह पर शराब पिलाई और फिर गला घोंट कर हत्या कर दी। शव को छिपाने के लिए उसने जंगल में झाड़ियों में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया था। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने समरगोपालपुर के जंगल से मृतक का कंकाल बरामद किया है। जिसकी परिजनों द्वारा शिनाख्त की गई। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया। आरोपित मोनू को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया है, जिससे मामले में और गहन पूछताछ कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।