एसटीएफ ने पचास हजार के इनामी अरमान को रामनगर भीटी से दबोचा

0
7a6b3e15506a8479547b9355f8d0b92a

वाराणसी{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित रामनगर भीटी में देर रात छापेमारी कर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ)ने पचास हजार रुपये के इनामी जुरईपुरवा थाना मुसाफिर खाना जनपद अमेठी निवासी अरमान पुत्र बरकत अली को दबोच लिया। अरमान जनपद चंदौली में गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित रहा। एसटीएफ के स्थानीय अफसरों के अनुसार फरार पुरस्कार घोषित अपराधियों की तलाश में टीम देर रात जनपद चंदौली में भ्रमण कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अरमान रामनगर भीटी बाइपास पर मौजूद है। एसटीएफ के निरीक्षक अंजनी पांडेय, आदित्य कुमार सिंह व मुख्य आरक्षी गौरव सिंह की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर अरमान को भीटी बाइपास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अरमान ने पूछताछ में बताया कि उसका गिरोह यूपी, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों से गो—तस्करी करता है। इन पशुओं को पश्चिम बंगाल और असम आदि राज्यों में तस्करी के जरिए ले जाते हैं। इससे पूर्व मार्च माह 2023 में थाना सैयदराजा चंदौली में उसके खिलाफ गो तस्करी में गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद वह हरियाणा, मुम्बई, दिल्ली और अहमदाबाद में छुप कर रह रहा था। उसके खिलाफ अमेठी और चंदौली में पॉच मुकदमे पंजीकृत हैं। एसटीएफ के अफसरों के अनुसार अरमान के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *