नामकरण संस्कार की दावत में न बुलाने पर युवक की गोली मारकर हत्या

0
9be02d3203f0f12f127ce6fddb1ace64

शाहजहांपुर{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश में जनपद शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपित ग्राम प्रधान को हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने घटना स्थल का मौका मुआयना करते हुए परिवार से घटना की जानकारी ली।
तिलहर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर निवासी अवनीश (23) के यहां गुरुवार रात उनके बेटे के नामकरण संस्कार का कार्यक्रम था। इसी दौरान प्रधानपति सुखदेव ने अवनीश को गोली मार दी। मृतक के परिवार और ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़ लिया। घायल काे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने आराेपित काे हिरासत में ले लिया। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर ग्रामीणों और परिवार वालों से घटना की जानकारी ली।
पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को बताया कि परिवार का आरोप है कि नामकरण संस्कार कार्यक्रम का निमंत्रण न देने से प्रधानपति नाराज था। इसी नाराजगी में आकर उसने इस घटना का अंजाम दे दिया है। शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर परिवार की तहरीर के आधार पर आराेपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *