सीबीआई ने यूपी के मऊ में डाक विभाग के अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना डाकघर में तैनात ओवरसियर त्रिभुवन यादव को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। सीबीआई ने बताया कि शिकायत मऊ जिले से ग्राम डाक सेवक, शाखा डाकघर बांदीकला आजमगढ़ डिवीजन से मिली थी। शिकायतकर्ता ने एक माह की छुट्टी ऑनलाइन पोर्टल के जरिए मांगी थी, जो ऑनलाइन संदेश के माध्यम से स्वीकृत होती है। आरोप है कि उप मंडलीय निरीक्षक (एसडीआई) ने मेल ओवरसियर के जरिए छुट्टी स्वीकृत करने और काम से मुक्त करने के बदले 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी मेल ओवरसियर त्रिभुवन को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। उसे हिरासत में लेकर सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।