सेवा पखवाड़े में दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं को मिली नई मजबूती : रेखा गुप्ता

0
e7e71b6246a6593252f8cd4954b0618b

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़े में आज दिल्ली सचिवालय से स्वास्थ्य सेवाओं को नई मजबूती मिली है।“ मुख्यमंत्री ने गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में टीबी की आधुनिक जांच के लिए 40 ट्रूनेट मशीनें, 10 पैथोडिटेक्ट मशीनें और 27 हैंडहेल्ड एक्स-रे मशीनें उपलब्ध कराई। अंगदान के लिए डिजिटल पोर्टल और नेहरू बाल चिकित्सालय में नया जिला प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र (डीईआईसी) शुरू किया गया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इसके साथ ही 11 नई कैट्स एंबुलेंसें भी जनता की सेवा में समर्पित की गईं। ये सभी पहलें दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत करेंगी और हर नागरिक को बेहतर-आधुनिक इलाज का भरोसा देंगी। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने नर्सों की स्थायी नियुक्ति, सैकड़ों आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थापना, अत्याधुनिक जांच मशीनों की व्यवस्था और बड़े स्तर पर स्क्रीनिंग अभियान के माध्यम से पहली बार स्वास्थ्य सेवाओं को जन–जन तक पहुंचाया है।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “सेवा पखवाड़ा दिल्लीवासियों के लिए हर दिन नई सौगातें लेकर आ रहा है। आज दिल्ली सचिवालय से शुरू हुई ये स्वास्थ्य सुविधाएं इलाज को और सरल व सुलभ बनाएंगी और हर नागरिक के जीवन में सुरक्षा और विश्वास का नया संबल जोड़ेंगी। कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *