एनएच 003 के निर्माण में कोताही को लेकर गडकरी से मिले राजेश, सौंपा ज्ञापन

मंडी{ गहरी खोज }: पन्ना लाल रक्षा मेमोरियल ट्रस्ट मंडी के अध्यक्ष राजेश कपूर ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिल कर उनका ध्यान अटारी अमृतसर जालंधर हमीरपुर मंडी मनाली लेह राष्ट्रीय मार्ग 003 के चल रहे कार्य की गुणवत्ता की ओर दिलाया। उन्होंने आभार जताया कि पिछले साल इस मार्ग के निर्माण की कछुआ चाल को लेकर उनसे मिले थे तो उसके बाद इसके काम में काफी तेजी आई है, काफी काम पूरा भी होने लगा है मगर काम की गुणवत्ता सही नहीं है।
उन्होंने गडकरी के ध्यान में लाया कि मौके पर जाकर देखने से साफ पता लग जाता है कि यह काम निर्धारित मानदंडों के अनुसार नहीं हो रहा है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को जो परेशानियां आ रही है उसका भी निर्माण कर रही कंपनियां ध्यान नहीं दे रही हैं, कई जगह पर इन दिनों काम बंद कर दिया गया है और लोग बुरी तरह से परेशान हो रहे हैं। गलत कटिंग के कारण कई लोगों के घर गिरने की कगार पर हैं, रास्ते व सड़कें बंद हैं, पानी की निकासी नहीं हो रही है। ज्यादा बुरा हाल मंडी जिले के सदर व धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रों जहां से यह मार्ग गुजर रहा है वहां पर हो रहा है। बरसात में यह हालत हो बिगड़ गए हैं। कंपनियों हर कहीं डंपिंग कर रही हैं और यह मलबा कहर ढा रहा है। इससे कुदरती जल स्त्रोत भी खराब हो गए हैं।
राजेश कपूर ने बताया कि गडकरी ने उनकी सारी बातों को ध्यान से सुना और इस पर जरूरी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने मौके पर ही मोर्थ यानी भूतल परिवहन एवं राजमार्ग निर्माण मंत्रालय के अध्यक्ष से भी बात करके जरूरी आदेश दिए। मंत्री ने यहां तक आदेश दिया कि यदि कोई कंपनी सही काम नहीं कर रही है तो उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया जाए। साथ ही यह भी कहा कि यदि दो महीने में हालात सही नहीं हुए और कोई एक्शन नहीं हुआ तो उनके पास आना या इस बारेे में बताना ताकि कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा सके।